logo

पुजारी शहजाद मोहम्मद शाह पर हुआ जानलेवा हमला प्रार्थी ने थाना तालेड़ा में दर्ज कराया मुकदमा

ब्रेकिंग न्यूज़ बूंदी थाना तालेड़ा से
मस्जिद नरगन शाह स्थान बरूंधन का में पुजारी हूं हमारे पूर्वज दर पीढ़ी दर इस स्थान की चिराग बत्ती करते आ रहे हैं उसे समय देख रहे एक हमें करते आ रहे हैं मस्जिद नरगन शाह के खाते की कृषि भूमि खसरा संख्या 32 रकबा 1 बीघा 6बिस्वा वह खसरा संख्या 33 रकबा 41 बीघा कुल किता 2 कुल रकबा 42 बीघा 6 बिस्वा वाक्य ग्राम भंवरिया कुआं थाना तालेड़ा तहसील बूंदी जिला बूंदी राजस्थान में स्थित हैं उपरोक्त कृषि भूमि का कब्जा 24/ 11 /2024 को जिला प्रशासन बूंदी के द्वारा तहसीलदार बूंदी वह कानूनगो वह मैं पुलिस जाप्ता के थाना तालेड़ा की मौजूदगी में मुझे प्रार्थी को कब्जा समझाया गया था मौके पर जाकर तब से लगातार में उपरोक्त कृषि भूमि पर काबिल हूं मैं खेत पर देख रहे करने जाता हूं आज दिनांक 20/07/2025 को दिन के 2:00 बजे खेत पर गया था वहां पर तीन औरतें बैठी हुई थी उनसे मैंने कहा आप यहां क्या कर रही है उन्होंने कहा कि हम हमारे आदमी इधर दवाई छिड़क रहे हैं उनकी रोटी लेकर आए हैं यह कहकर वह औरतें वहां से चली गई जो मेरे खेत में ही थी खेत के दूसरी ओर सरदार रणजीत सिंह खड़ा हुआ था पश्चिम दिशा की ओर बम्बुल के पेड़ के पास गुरपाल सिंह पिता कश्मीर सिंह यह लोग मुझे देखकर गाली गलौज करते हुए आए मुझे जान से करने पर आमद हुई धमकी दी गई मैं वहां से जान बचाकर खेत से भाग और नहर पर मेरी मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी वह मोटरसाइकिल लेकर में सीधा थाना तालेड़ा पर पहुंचा यहां पहुंच कर मैं परिवाद दर्ज करवाया है पुलिस प्रशासन से में मांग करता हूं की मुलजिमों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए और मेरी और मेरे खेत की सुरक्षा करवाई जाए मेरे ऊपर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है और उनके द्वारा अगर मेरे खेत में किसी भी तरह की अगर फसल की बुवाई करते हैं और वह फसल होती है उसे फसल पर सरदार निरंजन सिंह, कश्मीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह पिता दर्शन सिंह मनजीत सिंह, दिलबाग सिंह, रणजीत सिंह, गुरपाल सिंह अन्य वगैरा किसी भी तरह की फसल की बुवाई करते हैं तो उसे फसल पर इनका कोई हक अधिकार नहीं रहेगा और मेरे साथ कहीं पर भी अप्रिय घटना घटती है मेरी जान चली जाती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी भी इन सभी की होगी मैं जिला प्रशासन बूंदी से मांग करता हूं कि मेरी वह मेरे परिवार की और खेत की सुरक्षा दी जाए और मुल्जिमों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अगर यदि समय रहते अगर कार्रवाई नहीं करता है तो मैं शहजाद मोहम्मद शाह जिला कलेक्टर महोदय बूंदी के कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठूंगा अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल के दौरान मेरे साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी उपरोक्त मुलजिमों की होगी
प्रार्थी
मस्जिद नरगन शाह जरिए पुजारी शहजाद मोहम्मद शाह निवासी बरूंधन थाना तालेड़ा तहसील तालेड़ा जिला बूंदी राजस्थान मोबाइल 9785533561/7357692761

274
7188 views