
कलयुगी बाप ने अपनी बेटी को गंगनहर में दिया धक्का, पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
रुड़की: मंगलौर क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री को प्रेम संबंधों से नाराज होकर गंगनहर में धक्का दे दिया। यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब नहर किनारे बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री मौजूद थे। कांवड़ियों ने जैसे ही युवती को नहर में धक्का देते आरोपी पिता को देखा, तो वे तत्काल हरकत में आए और मौके पर ही उसे दबोच लिया। आक्रोशित भीड़ आरोपी के साथ मारपीट पर उतारू हो गई, लेकिन समय रहते सूचना मिलने पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार मय पुलिस के मौके पर पहुंचे और आरोपी को भीड़ से बचाते हुए हिरासत में ले लिया।
घटना के कुछ घंटे बाद ही सुबह तड़के पुलिस को मोहम्मदपुर झाल क्षेत्र में गंगनहर से युवती का शव बरामद हुआ। आरोपी की पहचान प्रदीप धीमान पुत्र आत्माराम निवासी ढालूवाला, थाना सिडकुल, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना को लेकर एसपी देहात शेखर सुयाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि "पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति ने एक महिला को गंगनहर में धक्का दे दिया है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने जिस महिला को धक्का दिया, वह उसकी पुत्री थी और वह उसके प्रेम प्रसंग से नाराज़ था। पुलिस ने युवती का शव भी बरामद कर लिया है। विधिक कार्यवाही जारी है।