logo

नोहर: नेहरू नगर निवासी व्यक्ति का शव गाड़ी में मिला, जहर सेवन से आत्महत्या की आशंका


नोहर (हनुमानगढ़): शहर के नेहरू नगर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का शव उसकी ही गाड़ी में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजेंद्र पुत्र हरिशंकर के रूप में हुई है, जो टेंट हाउस और टूर ट्रैवल्स का व्यवसाय करता था।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में जहर सेवन से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली गई है।


पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना से मृतक के परिवार एवं इलाके में शोक की लहर है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके।

3
139 views