श्री गुड्डू कुमार गुप्ताजी विशेष पुरस्कार से सम्मानित
भुसावल तालुका एथलेटिक एसोसिएशन ने दिनांक २० जुलाई २०२५ को वस्त्र एवं उद्योग मंत्री माननीय संजयभाऊ सावकारे जी के ऑफिस पर अपना सन २०२४_२५ का वार्षिक पुरस्कार संभारंभ संपन्न किया । जिसमें अतिथियों के द्वारा चयनित खिलाड़ियों व क्रीड़ा के क्षेत्र में भुसावल तालुका एथलेटिक एसोसिएशन भुसावल को उत्कृष्ट योगदान देने के लिए चयनित प्रतिनिधि को पुष्प व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।
इसी श्रृंखला में आज भुसावल रेलवे विभाग में चीफ टिकट इंस्पेक्टर, अध्यक्ष, व छठ पूजा समिति अध्यक्ष श्री गुड्डू कुमार गुप्ता जी को भुसावल तालुका एथलेटिक एसोसिएशन में विशेष योगदान के लिए प्रतिष्ठा महिला मंडल अध्यक्षा व वस्त्र व उद्योग मंत्री माननीय संजयभाऊ सावकारे जी की धर्मपत्नी, सौ रजनीताई सावकारे के हस्ते पुष्प व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।
उक्त मौके पर भुसावल तालुका एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री चंद्रकांतजी निकम, सचिव श्री रविंदजी चोपड़े, श्री रमण भोड़े सर, योगेंद्र हरने, राहुल महाजन सह समस्त पदाधिकारी,कार्यकारिणी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।