logo

राजेसुल्तान पुर आदर्श नगर पंचायत बिजली ने हद कर दी dm का आदेश का कोई असर नहीं

मोहम्मद जावेद पत्रकार: राजेसुल्तान पुर आदर्श नगर पंचायत बिजली ने हद कर दी dm का आदेश का कोई असर नहीं 1जुलाई को आदेश हुआ आज 20 जुलाई हो गए कोई परिवर्तन नहीं हुआ
आज सुबह लगभग 11 बजेदिन से लाइट गायब है इस समय 4 बजने को है लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं जनता इस भीषड़ गर्मी से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही लेकिन कोई प्रभाव नहीं पर रहा राम भरोसे है नगर पंचायत बिजली विभाग की मनमानी ही चल रही है जब चाहे मुख्य संचालन फेल जब चाहे ओवर लोड कभी लो वोल्टेज कभी जम्फर कटा जा रहा है dm के आदेश का जब पालन नहीं हुआ तो आम जनता का क्या होगा रोज रात में जम्फर कटता है तो स्थानीय लोग और छोटे कर्मचारी मिल कर बनाते हैं कभी रात के 1बज जाता हैं तो कभी 2 je को राजेसुल्तान पुर से कोई मतलब नहीं उनको तो केवल कैंप लगा वसूली करना है नगर के चेयरमैन केवल फोटो खींचने में मस्त हैं
अब आप बताइए नगर पंचायत की जनता क्या करे
अब लगता है कि रोड पर आना ही पड़ेगा
राजेसुल्तान पुर आदर्श नगर पंचायत में बिजली की समस्या एक बड़ी चुनौती बन गई है। आप अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए लगता है कि कोई ठोस कदम उठा सकते है

59
4237 views