
बच्चों के शैक्षिक रुचि बढ़ाने के लिए अक्षरमाला प्रतियोगिता आयोजित
अक्षरमाला फाउंडेशन के द्वारा आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को 79th अक्षरमाला प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत गरथमा वाराणसी में किया गया। जिसमें उपस्थित कुल 30 बच्चों में सबसे बेहतर अंक प्राप्त करने पर अक्षरमाला विजेता के रूप में साहित्य राजभर, समीक्षा राय, आरोही राय, दिव्यांश और श्रेयांशी कुमारी को पुरस्कृत किया गया। इस बार के प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, गणित और भाषा विषय से संबंधित प्रश्न शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और उपस्थित अभिभावकों से शिक्षा से होने वाले मानव जीवन में सकारात्मक परिवर्तनों पर चर्चा की गई। एक शिक्षित बालक और बालिका का जीवन में शिक्षा के द्वारा होने वाले लाभ पर चर्चा करते हुए अक्षरमाला फाउंडेशन के साथियों ने लोगों से अपील की कि वे एक रोटी कम खाए मगर अपने बच्चों को एक शैक्षिक माहौल बनाने के लिए हर संभव कोशिश करें। आज ज्ञान के बहुत सारे आसान स्रोतों के बावजूद समाज में बच्चों के शिक्षा स्तर में चिंताजनक गिरावट दिखाई पड़ रही। सातवीं आठवीं के बच्चे हिंदी में अपना परिचय नहीं लिख पा रहे हैं। आज समाज को फिर से शैक्षिक बदलाव के लिए प्रतिबद्ध होना होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप शम्भू प्रसाद, शरद विश्वकर्मा, सुनील कुमार राजभर, किशन कुमार भारद्वाज, संदीप कुमार आदि ने महत्वपूर्ण योगदान किया।