logo

*नर्मदा ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला हाटपिपलिया द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर नानूखेड़ा में आज बालसभा का आयोजन किया गया। * हाटपीपल्या/नीरज सोलंकी

नर्मदा ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला हाटपिपलिया द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर नानूखेड़ा में आज बालसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्री घनश्याम जी पाटीदार , मुख्य अतिथि सुश्री श्रष्टि भार्गव(एसडीओपी) मैडम विशेष अतिथि श्री दीपक सिंह यादव ( थाना प्रभारी) टिआई साहब ,सहसंयोजक श्री सागर जी कटारिया,,श्री सुरेंद्र सिंह सेंधव जिल समिति सदस्य एवम भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल उपाध्यक्ष श्री शांतिलाल जीसोनी संयोजक मंडल सदस्य,कोषाध्यक्ष श्री डॉ परबत सिंह चौधरी , ,श्री राजकुमार सिंह सेंधव बिलावली विद्यालय के प्रधानाचार्य , श्री विजय जी सावलियां चपडा विद्यालय के प्रधानाचार्य ,श्रीमेहरबान सिंह सेंधव ,श्रीअनिल जी पाटीदार कार्यालय प्रमुख विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी उपस्थित रहे।इस अवसर पर मां सरस्वती,भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया एवम शहिद भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एसडीओपी मैडम ने भैया बहनों को मार्गदर्शित किया एवम विभिन्न प्रकार की कानून संबंधित जानकारी दी।मोबाइल फोन से बच्चो को दूर रहने एवम सोसल मीडिया पर होने वाले क्राइम के बारे में बताया।। साथ में विशेष अतिथि श्री दीपक जी यादव थाना प्रभारी जी ने नशा मुक्ति की जानकारी दी एवम सभी बच्चो को नशा मुक्ति की सपथ दिलवाई ।।जिला प्रमुख श्री घनश्याम जी पाटीदार ने विद्या भारती का लक्ष्य एवम भारतीय संस्कृति एवम श्रेष्ठ शिक्षण पर प्रकाश डाला,समापन पर विद्यालय में सभी अतिथियों द्वारा पौधा रोपण किया संचालन राजकुमार सिंह सेंधव ने किया आभार विद्यालय के प्राचार्य श्री कल्याण सिंह राजपूत ने व्यक्त किया। बाल सभा में विद्यभारती के पूर्व संगठन मंत्री श्री ब्रह्मानंद जी यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।।


Write Your Comment...

5
99 views