logo

पौधरोपण: उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति इंद्रप्रस्थ (पंजी) उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प।

गाजियाबाद : उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र देवलियाल ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से यह वृक्षारोपण किया गया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। पिछले वर्ष लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया जिसमें 80% पौधे जीवित एवं पल्लवित मिले l मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे धाद टीम हरेला देश दुनिया के संयोजक श्रीमान दयासागर धस्माना ने समिति के वृक्षारोपण आयोजन की सराहना की एवं हरेला देश दुनिया अभियान से जुड़ने एवं पिछले 3 वर्षों से निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया, उन्होंने धाद के हरेला देश दुनिया एवं अन्य कार्यक्रमों के बारे मैं उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया l समिति सचिव आनंद रावत एवं कोषाध्यक्ष कृष्णा नयाल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे।अंत में समिति संगठन प्रभारी मदन रावत ने समिति पूरी टीम का एवं मौजूद सदस्यों का धन्यवाद किया और लगाये गए पौधों के सरक्षण का संकल्प लिया, इस मौक़े पर उपस्थित रहे समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य सलाहकार आनंद रौतेला, सलाहकार राजू सिंह बोहरा,सांस्कृतिक सचिव विमल पांथरी, संगठन सचिव जितेंद्र पाल, कॉर्डनेटर प्रवक्ता दिनेश कापरी, मीडीया प्रभारी किशन बिष्ट, सह प्रवक्ता मनोहर रावत, सह संगठन सचिव त्रिभुवन पटवाल, सह कॉर्डिनेटर दिगंबर रावत वरिष्ठ सदस्य, सुरेश मालकोटी,पुष्कर मेहरा, प्रीतम बिष्ट, हरीश रावत,गोपाल रावत, जीवन किरोला, सुरेंद्र बिष्ट, खड़क सिंह बिष्ट, सृजित मेहरा, एम वीरेंद्र गोसाई,नवीन खंडूरी, मनोज रावत,ओम प्रकाश छिमवाल,गिरीश भट्ट, सूरज शर्मा, बी एस रावत, महिला संगठन प्रभारी गणेशी गुसाँई, महिला संगठन सचिव लक्ष्मी हटवाल, मधु रावत, लक्ष्मी नेगी, पार्वती रावत, गीता सेमवाल, नंदी देवी, साधना बिष्ट, राखी रावत,रोशनी देवरानी, समिति युवा टीम मोहित बिष्ट, रोहित किरोला, भानु नेगी, अरुण नेगी, पुष्कर बिष्ट,ओम शर्मा, तुषार किरौला, प्रवीण रावत, नवीन रावत और अन्य साथी मौजूद थे।

41
3016 views
1 comment  
  • Jitender Prasad

    स्थान गाजियाबाद इंद्रप्रस्थ लोनी