logo

सीएम योगी के कार्यक्रम में जा रहे पूर्व विधायक संगीत सोम की पुलिस ने कार रोकी

मेरठ में सीएम योगी के कार्यक्रम में जा रहे पूर्व विधायक संगीत सोम की पुलिस ने कार रोक दी। इससे वे नाराज हो गए। बोले- मेरी कार नहीं लौटेगी। 20 मिनट तक SP ट्रैफिक और ADM सिटी के साथ हॉट-टॉक हुई।

SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने संगीत सोम से रिक्वेस्ट की कि आप सरकारी गाड़ी से आगे चले जाएं, प्राइवेट गाड़ी नहीं जाएगी। बैरिकेडिंग नहीं हटेगी।

फिर संगीत सोम वहां से लौट गए और 3 किमी घूमकर योगी के कार्यक्रम में पहुंचे। पूरे समय योगी के साथ मंच पर मौजूद रहे।

36
1786 views