logo

भूमि विवाद में पत्रकार परिवार को जान से मारने की धमकी, प्रशासन की चुप्पी से आत्महत्या की चेतावनी


रोहतास, बिहार | विशेष संवाददाता

भद्रसिला, थाना शिवसागर क्षेत्र निवासी पत्रकार अमित चौबे ने जिला प्रशासन व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वैध जमीन के बावजूद कुछ दबंग लोग—प्रेम प्रकाश चौबे उर्फ बबुवा चौबे, राजेंद्र चौबे, राजेश्वर चौबे, सुरेश चौबे व विवेक चौबे—लगातार उनकी जमीन पर जबरन कब्जा, रोपाई व मारपीट कर रहे हैं।


अमित चौबे का कहना है कि उन्होंने बार-बार थाना, एसपी कार्यालय व डीएम से लिखित शिकायतें कीं, एफआईआर तक दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे आरोपियों ने पत्रकार व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पत्रकार का आरोप है कि ये सभी लोग आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं, जिन पर बैंक फ्रॉड और चोरी जैसे केस भी दर्ज हैं।


पत्रकार ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो वह अपने पूरे परिवार के साथ एसपी/डीएम कार्यालय के सामने आत्महत्या को मजबूर होंगे। उन्होंने साफ कहा है कि ऐसी स्थिति में पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।


मांगें:

  • आरोपियों पर गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
  • कब्जा की गई जमीन को मुक्त कर पत्रकार परिवार को सुरक्षित किया जाए।
  • पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।


प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

इस पूरे मामले में प्रशासनिक निष्क्रियता पर स्थानीय नागरिकों व पत्रकार संगठनों ने भी चिंता जताई है। सवाल यह है कि जब एक पत्रकार को भी न्याय नहीं मिल पा रहा है, तो आम जनता किससे उम्मीद रखे?


9
183 views