ईको क्लब, एक पेड़ माॅं के नाम, पौधारोपण
रतलाम (आलोट) - शासकीय हाईस्कूल लुनी के ईको क्लब द्वारा शासन की महत्त्वपूर्ण योजना एक पेड़ माॅं के नाम अंतर्गत पौधारोपण किया गया। पर्यावरण सूरक्षा को लेकर शासन के द्वारा की जा रही जागरूकता को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य अखिलेश कुमार निगम के संचालन में कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा एक एक पौधा रोपने और उसकी सुरक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसी कड़ी में विजयपाल अभीषेक महेन्द्र ने एक एक पौधा रोपण किया। शिक्षक प्रभुलाल यादव, कमलसिंह सोलंकी, राधेश्याम मीणा और वर्षा परमार ने विशेष रूप से समस्त विद्यार्थियों को प्रेरित करने का कार्य किया।