नन्द बाबा गौ सेवा संस्थान में भव्य शोभा यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
कालांवाली (सिरसा) | नन्द बाबा गौ सेवा संस्थान, मंडी कालांवाली द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ शनिवार को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ हुआ। कथा से पूर्व नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
शोभा यात्रा में संत महात्माओं, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। यात्रा में श्री शिव महापुराण ग्रंथ की भव्य झांकी और गऊ माता की सजीव प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। पूरे मार्ग को भगवाध्वजों, पुष्पों और बैनरों से सजाया गया था।
संस्थान में 20 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक सप्ताह भर चलने वाली श्री शिव महापुराण कथा में देशभर से आए संतों और श्रद्धालुओं का संगम हो रहा है। कथा का आयोजन संतों के आशीर्वाद और गौ सेवा के भाव से किया गया है।
संस्थान प्रबंधकों ने बताया कि कथा के दौरान प्रतिदिन गौ सेवा, भंडारा और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना, गौ रक्षा और सेवा भावना को बढ़ावा देना है।