logo

कालांवाली में निकली भव्य शोभा यात्रा, नन्द बाबा गौ सेवा संस्थान में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ


कालांवाली (सिरसा)। शोभा यात्रा पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और शिव भक्ति के वातावरण में निकाली गई, जिसमें श्री शिव महापुराण की झांकी, साधु-संतों का आशीर्वाद और गौ सेवा का संदेश प्रमुख आकर्षण रहे। मार्ग को श्रद्धालुओं ने फूलों, ध्वजों और भगवाध्वजों से सजाया।


यह पावन श्री शिव महापुराण कथा 20 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक संस्थान परिसर में चलेगी। संतों के सान्निध्य में हो रही यह कथा धार्मिक, सामाजिक और गौ सेवा भावना से परिपूर्ण है।


संस्थान ने श्रद्धालुओं से सपरिवार पधारने व सहयोग देकर आध्यात्मिक लाभ लेने की अपील की है।

13
127 views