logo

जय श्री महाकाल भक्त मंडल की 12वीं कांवड़ यात्रा निकली भव्य शोभा के साथ, नगर शिवमय हुआ


हातोद (म.प्र.) – जय श्री महाकाल भक्त मंडल, हनुमान चौक, हातोद द्वारा तत्वदान में आयोजित भव्य कांवड़ यात्रा इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। यह कांवड़ यात्रा लगातार 12वां वर्ष है जब भक्त मंडल द्वारा नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, रूकमणि कुंड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उत्सवपूर्वक निकाली गई।


यात्रा के दौरान देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वार सहित विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुजनों और समाजसेवियों द्वारा फूल वर्षा, जलपान एवं स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़े, डीजे, बैण्ड-बाजे, घोड़ी और पारंपरिक वेशभूषा में झूमते करीब 300 कांवड़िया इस धार्मिक शोभायात्रा का हिस्सा बने।


पूरे नगर में "बोल बम" के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और हर गली-मोहल्ला शिवमय हो गया। यात्रा के दौरान हातोद पुलिस प्रशासन की उपस्थिति ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा।


भक्त मंडल के अनुसार कांवड़ यात्रा रविवार को पावन नगरी उज्जैन में भगवान महाकाल के दरबार में जल अर्पण के साथ सम्पन्न होगी।


इस धार्मिक आयोजन ने नगर में आस्था, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।


0
50 views