logo

एसडीएम के निर्देश पर अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्राली व लोडर जब्त


बहेड़ी (बरेली) – तहसील बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम खमरिया में देर रात अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव के निर्देश पर खनन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। मौके पर एक खाली ट्रैक्टर-ट्राली और एक मिट्टी से लदा लोडर पाया गया। टीम ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और विधिक कार्रवाई करते हुए एमबी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन क्या कर रहा है जो मिट्टी का खदान चल रहा है गांव-गांव में मिट्टी की ट्राली की चलने इसी वजह से बाइक गिरती है और खींच और गड्ढे होते हैं रोड खराब होता है प्रशासन शाही थाना में भी चल रही खदान मिट्टी का पुलिस प्रशासन क्या कर रही है

30
583 views