logo

1newshindi news

1NEWSHINDI राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो देश, समाज और लोकतंत्र की मूल भावना को समर्पित है। यह चैनल सिर्फ खबरें दिखाने का माध्यम नहीं, बल्कि सच्चाई को निर्भीकता से सामने लाने का एक जन आंदोलन है। हमारा विश्वास भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा में है, और यही हमारी पत्रकारिता की आत्मा है। हम जाति, धर्म, संप्रदाय, लिंग, भाषा, क्षेत्र या संस्कृति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते, बल्कि पूरी तरह निरपेक्ष और निष्पक्ष भाव से हर खबर को जनता तक पहुंचाते हैं। हम किसी राजनीतिक दल, विचारधारा या संस्था से प्रभावित नहीं हैं और पूरी स्वतंत्रता के साथ जनहित के मुद्दों को उठाते हैं। हमारी टीम में कार्यरत संवाददाता पूर्णतः अवैतनिक एवं स्वैच्छिक भाव से सेवा करते हैं, जो इस न्यूज़ चैनल की सबसे बड़ी ताकत हैं। ये संवाददाता ग्रामीण भारत के अंतिम छोर तक जाकर जमीनी सच्चाई खोजते हैं और प्रशासनिक तंत्र की असल स्थिति जनता के सामने लाते हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि जन-जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार लोकतंत्र को मजबूत करना है। 1NEWSHINDI भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण, लापरवाही और सामाजिक अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाला एक सजग और निर्भीक मंच है। पोर्टल पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख, विचार और विश्लेषण संबंधित संवाददाता, लेखक या विशेषज्ञ के निजी विचार होते हैं, जिनकी संपूर्ण जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। संपादक मंडल इन विचारों से सहमत हो, यह आवश्यक नहीं है। हमारा हर संवाददाता बिना किसी निजी स्वार्थ या दबाव के, राष्ट्र और समाज सेवा को प्राथमिकता देता है। हम तथ्य आधारित पत्रकारिता करते हैं, अफवाहों और झूठी खबरों से दूर रहते हैं और हर समाचार से पहले उसकी पुष्टि करना हमारा नैतिक धर्म है। 1NEWSHINDI ग्रामीण पत्रकारिता को नई पहचान देने के लिए प्रतिबद्ध है और हम हर उस आवाज़ को मंच देते हैं जिसे कोई नहीं सुनता। यह चैनल उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर सहित अन्य जिलों में सक्रिय है। इस न्यूज़ चैनल के संस्थापक एवं संपादक श्री पियूष कुमार हैं, जो उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत, तहसील बीसलपुर, ग्राम उगनपुर मरौरी के निवासी हैं और वर्षों से जमीनी पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। वे समाज की सच्चाई को निर्भीकता से सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस चैनल के माध्यम से हर उस व्यक्ति की आवाज़ को उठाते हैं जिसे कोई नहीं सुनता। 1NEWSHINDI का संचालन किसी लाभ के लिए नहीं बल्कि समाज और राष्ट्रहित में सेवा भावना से किया जा रहा है। हमारा नारा है – “निष्पक्षता और निर्भीकता हमारी पहचान है, और राष्ट्रहित हमारा धर्म।” हम आपसे अनुरोध करते हैं कि यदि आपके पास कोई जनहित से जुड़ी जानकारी, भ्रष्टाचार, शोषण या सामाजिक मुद्दा है, तो हमें जरूर बताएं। हम आपके साथ खड़े रहेंगे। For Business Enquiry:- 1newshindiup@gmail.com | संपर्क सूत्र: 9084447761

12
47 views