logo

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक ने बैंक में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 'वर्क प्रेशर' को बताया कारण

महाराष्ट्र में बारामती के भिगवन रोड स्थित एक बैंक के सीनियर मैनेजर ने आत्महत्या कर ली।
शिवशंकर मित्रा की बैंक परिसर में फांसी से लटकी लाश मिली।
पुलिस के अनुसार, मित्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मूल निवासी थे और कई वर्षों से बैंक ऑफ बड़ौदा की बारामती सिटी शाखा में चीफ मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। यह घटना गुरुवार 10 बजे से आधी रात के बीच की बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि शिवशंकर मित्रा पिछले कुछ हफ्तों से काफी तनाव में थे और उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति के बारे में परिवार से चर्चा भी की थी। उन्होंने पांच-छह दिन पहले ही अपनी मर्जी से रिटायरमेंट के लिए आवेदन दिया था। गुरुवार रात मित्रा ने विस्तार में एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बैंक के काम से संबंधित अत्यधिक दबाव को अपनी आत्महत्या का कारण बताया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है।

जिम्मेदार कौन?
बढ़ता हुआ काम का दबाव
वरिष्ठ अधिकारियों की दादागिरी
घर की जिम्मेदारी
मानसिक स्थिति
पैकेज

189
7110 views