logo

ट्रकों के आमने सामने से टक्कर बाल बाल बचे राहगीर दोपहर का समय रहता तो हो सकता था बड़ा हादसा

कुशीनगर।कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडरौना रोड बैरिया चौराहा पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक UP 53 CT 3745 जो कसया से पडरौना के तरफ जा रहा था जिसको दूसरे साइड से आ रहा UP 25 CT 7064 ने जोरदार टक्कर मार दिया ट्रक ने बिजली के खम्भो को तोड़ते हुए पलट गया गनीमत ये रहा कि कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ । मौके पर प्रशासन ने पहुंच कर ड्राइवर सहित गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।

16
405 views