logo

माँ सकराई ग्रामीण बितरक इंडेन गैस एजेंसी बिसरा का कारनामा ऊपरी नहीं तो सिलेंडर नहीं

सुंदरगढ़ जिला के बिसरा में स्थित माँ सकराई इंडियन गैस ग्रामीण बितरक नामक इंडेन गैस एजेंसी जो रसोई गैस वितरण की एजेंसी है इसपर ग्राहकों ने आरोप लगाया है कि जबतक ऊपर से 50-60 रूपये ना दिए जाएं तबतक ये गैस सिलेंडर की डिलिवरी नहीं देते।
यही वजह है कि आनलाइन पैमेंट करने वाले को गैस डिलिवरी देने में आनाकानी करते है। एक ताज़ा मामला बीते कल शनिवार की है। एक ग्राहक जिसकी ग्राहक संख्या 7088024954 है उसने 18 जुलाई दिन शुक्रवार को एक सिलेंडर बुक की जिसका उन्होने आनलाइन पैमेंट भी किया। माँ सकरई इंडेन गैस ग्रामीण बितरक - बिसरा की डिलिवरी वैन ग्राहक के घर के सामने से शुक्रवार और शनिवार दोनों ही दिन गुजरी पर ग्राहक को सिलेंडर नहीं दी गई। और शनिवार के दिन उसके मोबाइल में एक झूठा मैसेज आया कि आपकी सिलेण्डर की डिलिवरी हो चुकी है। ग्रहक ने यह आरोप लगाया है कि डिलिवरी वैन वाले उससे पहले बुकिंग स्टाटस की पूरी जानकारी लेकर अपने खाते में नोट कर ली और फिर उससे ₹60 की नगद मांग करने लगा और जब ग्राहक ने पैसे देने से इंकार किया तो उसे सिलेंडर नहीं दिया गया।
वही एक अन्य ग्राहक ने भी सिलेंडर की आनलाइन बुकिंग की थी पर गैस सिलेंडर की डिलिवरी नहीं दी गई।और उसकी बुकिंग रद्द कर दी गई। कारण यह था कि ग्राहक आनलाइन पैमेंट करता है।



नाम ना प्रकाशित होने की शर्त पर अन्य ग्राहकों का भी यही कहना है कि जबतक ऊपर से 50 से 60 रूपये नहीं देते तबतक उन्हें गैस का सिलेंडर नहीं मिलता।
आपको बतादें की वर्तमान में रसोई गैस सिलेंडर की दर घर पहुंचा कर ₹912 रखा गया है, पर रसोई गैस एजेंसी माँ सकराई ग्रामीण वितरक को जबतक ग्राहकों से 50/60 रूपये ऊपर से नहीं मिलता तबतक वे गैस की डिलिवरी तबतक नहीं देते। ग्राहकों से एक सिलेंडर के ₹912 के वजाए ₹950/960 लिए जा रहे है। यही नहीं माँ सकराई गैस एजेंसी ने कई स्थानों पर 10/20 की संख्या में दुकानों / घरों में रसोई गैस के सिलिंडर छोड़ रखे है जो जरूरतमंद ग्राहकों से ₹1050 लेकर सिलेंडर देते है।यह पूरा मामला साफ साफ दिखा रहा है कि माँ सकराई इंडे़न गैस एजेंसी किस तरह रसोई गैस की कालाबाजारी कर रोजाना एस मोटी रकम की अवैध कमाई कर रहा है।
अगर मान लिया जाए इस गैस एजेंसी से रोजाना 2000 सिलेण्डर वितरण किया जाता है,और ₹50 रुपये प्रति ग्राहक के हिसाब से लेता है तो रोजाना एक लाख रुपये की अवैध कमाई करता है।

27
5063 views