logo

पोरबंदर के वार्ड नं-6 में जर्जर पुल बना मुसीबत, एक हफ्ते से बंद, लोग बेहाल


पोरबंदर। शहर के वार्ड नंबर 6 के एक पुराने अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र में स्थित छोटा सा पुल पिछले एक सप्ताह से पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। इस पुल से होकर रोजाना स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे और बुजुर्गों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का मौसम चल रहा है, ऐसे में स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है।


स्थानीय निवासियों के अनुसार यह पुल करीब 75 साल पुराना है और पिछले 30 वर्षों में इसकी मरम्मत तक नहीं की गई है। पुल पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे जान-माल का नुकसान भी हो सकता है।


नाराज लोगों का कहना है कि एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद न तो पोरबंदर के विधायक ने, न ही नगर निगम के किसी अधिकारी या वार्ड नंबर 6 के किसी पार्षद ने मौके का निरीक्षण किया है। लोगों का सवाल है — क्या यह इलाका पोरबंदर का हिस्सा नहीं है? क्या यहां रहने वाले लोग इस शहर के नागरिक नहीं हैं?


स्थानीय जनता ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द पुल की मरम्मत कर आवागमन बहाल किया जाए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले समाधान निकल सके।


9
663 views