logo

।।लोकेशन काशीपुर थाना कुंडा गांव करनपुर।।


चुनावी समर के चलते आज थाना कुंडा के गांव करनपुर के 31 वर्षीय व्यक्ति जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं प्राप्त सूत्रों के अनुसार मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है पत्रकारों से बात करते हुए मृतक राहुल के परिजनों ने बताया कि राहुल के पास सुबह 7:00 बजे के करीब पन्नू फॉर्म से फोन आया और उसे वहां बुलाया गया फोन को सुनते ही राहुल पन्नू फॉर्म पहुंचा और लगभग 7:30 आठ के बीच उनके पास राहुल के मृत्यु की खबर आती है मृतक राहुल के परिजनों ने पन्नू फॉर्म के प्रगट सिंह पन्नू पर हत्या की आशंका जताई है इस प्रकरण में जब पत्रकारों ने प्रगट सिंह पन्नू से उनका पक्ष पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगे इस प्रकार के आरोप बिल्कुल निराधार हैं बेबुनियाद है क्योंकि राहुल जब यहां आया था तो वह सो रहे थे और उसके बेहोश होने की खबर जब नौकरों ने उन्हें दी तो वह वहां पहुंचे वहां उपस्थित लोगों को लगा की राहुल को शायद कोई दौरा पड़ा है उसके मुंह से झाग निकल रहे थे प्रगट सिंह ने कहा मैंने खुद उसके परिजनों को खबर की और उन्हें साथ लेकर राहुल को अस्पताल पहुंचा जहां अस्पताल वालों ने मना करने पर उन्होंने कई हॉस्पिटल में राहुल को दिखाया और के वी आर हॉस्पिटल में पहुंचने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन जो आरोप या आशंका जाता रहे हैं वे सभी बेबुनियाद है उन्होंने कहा कि हमने स्वयं कुंडा थाना जाकर इसकी तहरीर दी है जिसमें इस प्रकरण की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की गई है ताकि जो भी इसका दोषी हो उसको कड़ी से कड़ी सजा मिल सके उन्होंने यह भी कहा कि वह चुनाव लड़ रहे हैं और ब्लॉक प्रमुख की सीट की दावेदारी भी उनकी तय है उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए विपक्षी प्रतिद्वंदी द्वारा यह साजिश करके उन्हें फसाने की एक नाकाम कोशिश की है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि जब राहुल उनके यहां आया तो उसने गेट के अंदर घुसने से पहले अपनी जेब से कोई चीज बाहर निकाली और उसे बाहर फेंका और उसके बाद बेहोश हो गया उन्होंने कहा हम खुद ही मांग करते हैं कि इस घटना की निष्पक्षता से जांच हो ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके

8
93 views