logo

सिंभावली पुलिस कर रही शिव भक्तों की सेवा, चैक पोस्ट पर पुलिस बल तैनात।

पत्रकार सुमित शर्मा
सिंभावली।सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों की सेवा में सिंभावली पुलिस मिसाल कायम कर रही है। सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर अपनी टीम के साथ बैठ चौकी पर डटे हुए हैं और हर आने वाले भोले भक्त का फूल माला पहनाकर आत्मीय स्वागत कर रहे हैं।

सिर्फ स्वागत ही नहीं, पुलिस द्वारा यात्रियों के लिए मेडिकल सुविधा, फल वितरण, शीतल जल, और अन्य आवश्यक सहायता सामग्री की भी व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस सेवा भाव में उनके साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर छवि राम संजय सिंह, जय इन्द्र, जयन्त सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य भी लगातार जुटे हैं। श्रद्धालु भी पुलिस के इस सहयोग और सेवा से अभिभूत होकर "हर-हर महादेव" के जयघोष के साथ धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों व कांवड़ियों का कहना है कि पुलिस का यह मानवीय चेहरा हर वर्ष दिखाई दे, यही कामना है।

120
1323 views