logo

आज से अयोध्या फोरलेन पर वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित, होगा रूट डायवर्ट



बस्तीः अयोध्या फोरलेन शनिवार से लगातार पांच दिनों तक कांवड़ियों के हवाले कर दिया जाएगा। इस दौरान सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को है। इसके बाद 23 जुलाई को शिवरात्रि है।

भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए 19 से ही बाती, अयोध्या, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, गोंडा के कांवड़िए अयोध्या से सरयू नदी का जल लेने के लिए निकलेंगे। अगले दिन से लौटने का सिलसिला जारी हो जाएगा। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। पहले के मुकाबले दूसरे सोमवार को भी - कांवड़ियों की भीड़ ज्यादा होने की संभावना है। ऐसे में शनिवार की सुबह

आठ बजे से ही ट्रक, बस व निजी बसें, कंटेनर समेत अन्य भारी वाहनों को डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा। फोरलेन पर किसी भी तरह के वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा।

यह रहेगा रूट डायवर्जन प्लानः कांवड़ यात्रा के दौरान 19 की सुबह आठ बजे से 24 जुलाई की सुबह आठ बजे या भीड़ की समाप्ति तक अयोध्या बस्ती मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। छोटे वाहन आवश्यकतानुसार (एंबुलेंस आदि) एक लेन से चलाया जाएगा। लखनऊ से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को बाराबंकी से ही रोककर जरवल रोड,कर्नेलगंज,गोंडा, उतरौला,
डुमरियागंज होते हुए गंतव्य को डायवर्ट कर दिया जाएगा। अयोध्या से बस्ती, गोरखपुर के तरफ आने वाले वाहन अयोध्या से लोलपुर होते हुए कटरा, लकड़मंडी, नवाबगंज, गोंडा, डुमरियागंज से गंतव्य को डायवर्ट कर

दिया जाएगा। गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट कर मेंहदावल रोड होते हुए बांसी, डुमरियागंज, उतरौला होकर आगे निकाला जाएगा। बस्ती से लखनऊ की तरफ जाने
वाले वाहनों को बड़ेबन ओवरब्रिज के ऊपर न जाकर डायवर्ट कर ओवरब्रिज के नीचे से मनौरी भानपुर-डुमरियागंज के रास्ते आगे को भेजा जाएगा तथा फुटहिया ओवरब्रिज
से कलवारी होते हुए टांडा अंबेडकरनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। अंबेडकरनगर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहनों को कलवारी चौराहे से गायघाट, कुदरहा, लालगंज होते हुए संतकबीर नगर डायवर्ट किया

शहर वालों को लखनऊ जाने के लिए उनके वाहनों को अस्पताल चौराहा से सोनूपार से महादेवा से कुदरहा से रामजानकी मार्ग से कलवारी से टांडा से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते आगे को भेजा जाएगा। मुंडेरवा से महादेवा

से कुदरहा से रामजानकी मार्ग से कलवारी से टांडा से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते आगे को भेजा जाएगा।

यह रहेगा शहर का आंतरिक डायवर्जनः बस्ती शहर के अंदर पांच दिनों तक अलग से डायवर्जन प्लान बनाया गया है। शास्त्री चौक तिरंगा चौराहा एक बैरियर लगाकर रामचन्द्र शुक्ल तिराहे से किसी प्रकार का वाहन कांवड़ यात्र नहीं जाने दिया जाएगा, जिनको बस शहर से बाहर जाना है, उन्हें मूड़ा बडेबन की तरफ डायवर्ट कि जाएगा। पुराना डाकखाना पक चौराहा कटरा की तरफ से आने समस्त वाहनों को वापस फौ होते हुए रौता की तरफ मोड़ जाएगा।

38
324 views