logo

बड़ौदा तहसीलदार ने मौखिक स्थिति का लिया जायजा, भारी बारिश में प्रशासन मुस्तैद, कलेक्टर के निर्देश पर चौकसी बढ़ाई


✍️श्योपुर में हो रही लगातार अतिवृष्टि को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशन में प्रशासन सतर्कता से मोर्चा संभाले हुए है। तहसील श्योपुर एवं बड़ौदा की तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा ने स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और ज़मीनी स्थिति का जायज़ा लिया।
इसी क्रम में सीप नदी पर बने बंजारा डेम के पास जलभराव की आशंका को देखते हुए बेरीकेटिंग कराई गई। किला गेट वार्ड नंबर 2 में जलभराव की शिकायत पर मौके पर पहुँचकर पानी निकासी की त्वरित व्यवस्था कराई गई। अमराल नदी पर बने पुल पर पानी आ जाने से आवागमन बंद कर दिया गया तथा नदी किनारे पुलिस बल की तैनाती करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई। वहीं, बड़ौदा तहसील क्षैत्र के एक तालाब में अधिक जलभराव होने पर हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर जल निकासी कराई गई, जिससे बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।
प्रशासन द्वारा चंबल, पार्वती, सीप, अमराल, कदवाल व अहेली नदियों के जलस्तर में संभावित बढ़ोतरी को देखते हुए सभी पुल-पुलियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में ग्राम कोटवारों की ड्यूटी लगाकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराई गई है। साथ ही, हल्का पटवारियों को भी जलभराव वाले गांवों में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की इस तत्परता से आमजन को राहत मिली है और बारिश की स्थिति पर लगातार नजर रखते हुए सुरक्षा और सहायता के सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

30
474 views