आवास विकास के भ्रष्टाचारी काम दवारा आम जनमानस परेशान
गाजियाबाद सिद्धार्थ विहार आवास विकास दवारा बना दिए गए फ्लैटो का प्लास्टर गिर जाना और खराब स्थिति होना तो आम बात थी लेकिन अब रोजमर्रा की जरूरत जैसे पानी बिजली के लिए भी आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आवास विकास कोई स्थाई समाधान को तैयार नहीं है कभी पानी की मेल लाइन खराब होती है तो कभी बिजली का ट्रांसफार्मर .और जब भी आवास विकास के फ्लैटों के रेजिडेंट द्वार प्रयास किया जाता है तो उन्हें एक नया प्रोजेक्ट बनाकर हाथ में दिया जाता है कि आप सब पैसा एकट्ठा करिए क्योंकि आवास विकास पर कोई फंड नहीं है काम करने के लिए
रेजिडेंटो द्वारा दिया गया सुझाव की ऐसी आवास विकास प्राधिकरण को जीडीए या नगर निगम में समायोजित कर देना चाहिए क्योंकि आवास विकास द्वार कूड़े की समस्या और सफाई की समस्या का भी समाधान नहीं हो पा रहा है