खमरिया गांव में अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लोडर व ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
बहेड़ी (बरेली)। तहसील बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम खमरिया में देर रात अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव के निर्देश पर खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर मौके से एक मिट्टी भरने वाला लोडर और एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की।
टीम ने दोनों वाहनों को मौके पर ही धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए की गई है।
प्रशासन की इस तत्परता से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई से पर्यावरण और गांव की भूमि को बचाया जा सकता है।