logo

*गौ मांस की सप्लाई मामले में हिंदू संगठनों में रोष*

चंडीगढ़।बुड़ैल से एक आदमी द्वारा गौ मांस की सप्लाई के मामले में हिंदू संगठनों में भारी रोष है। आरोपी के पास तकरीबन 50 किलो के आसपास मांस था। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत लेकर मांस को सील बंद करवा कर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिया है।
घटना की खबर लगते ही न्यू एकता मार्केट बुडैल अध्यक्ष भरत भूषण कपिल, विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ और विहिप गौ रक्षा विभाग के पदाधिकारियों के अलावा गौरी शंकर सेवादल से रमेश निक्कू एवं अनेक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एकत्र हो गए। इन सभी ने घटना की एक स्वर में निंदा करते हुए कहा कि सावन के पवित्र माह में कुछ लोग हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ पंजाब प्रांत के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी महंत मनोज शर्मा ने कड़ा बयान देते हुए कहा: की "गो माता के हत्यारे, गोमांस बेचने वाले और उनसे गोमांस,खरीदने वाले व गोमांस खाने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। यह केवल आस्था का मामला नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक अस्मिता और संविधान की भावना का भी अपमान है। हम इस लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुँचाएंगे।"
महंत मनोज शर्मा ने कहा की मैंने तो पहले ही प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर बताया था की विदेशी ताकतें भारत का माहौल लोकल लोगों के सहयोग से खराब कर सकती हैं

22
336 views