logo

---राधेलाल साहू गढ़ाकोटा गढ़ाकोटा में सड़क हादसे में दो घायल — डायल 100 ने निभाई जीवन रक्षक की भूमिका एफआरबी टीम ने त

---राधेलाल साहू रिपोर्ट गढ़ाकोटा

गढ़ाकोटा में सड़क हादसे में दो घायल — डायल 100 ने निभाई जीवन रक्षक की भूमिका
एफआरबी टीम ने तत्परता से पहुँचाकर घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया

गढ़ाकोटा, 18 जुलाई:
थाना गढ़ाकोटा अंतर्गत पथरिया रोड स्थित ग्राम रेंगुआ के पास शुक्रवार को दोपहर लगभग 11:50 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना गढ़ाकोटा पुलिस तुरंत सक्रिय हुई।

थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे के निर्देशन में डायल 100 एफआरबी वाहन क्रमांक 10 में तैनात पायलट सौरभ तिवारी एवं आरक्षक सोनी सिंह (957) मात्र पाँच मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) गढ़ाकोटा पहुंचाया।

घायलों की पहचान:

1. विनोद पाल, पिता: काशीराम पाल, उम्र: 35 वर्ष, निवासी: जूना, थाना रहली


2. मुन्नी बाई, पति: रामकृष्ण पाल, उम्र: 33 वर्ष, निवासी: बांस पथरिया, जिला दमोह



108 एंबुलेंस उपलब्ध न होने की स्थिति में डायल 100 की एफआरबी टीम ने तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए समय रहते दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।

वरिष्ठ अधिकारियों एवं परिजनों ने एफआरबी टीम की इस संवेदनशील और प्रशंसनीय सेवा की भूरी-भूरी सराहना की है।


---राधेलाल साहू

25
219 views