logo

अधिकारियों दिया को तहसील दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को चिन्हित कर विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश

महराजगंज । जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा तहसील निचलौल में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की गयी। जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष कुल 145 मामले आये, जिनमें उनके द्वारा मौके पर ही 20 प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। अवशेष जनशिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समयांतर्गत और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने 05 प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के प्रकरणों को हल्के में न लें और उचित व पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का भरोसा मजबूत हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायत निस्तारण की व्यवस्था को पारदर्शी बनाएं। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस को केवल शिकायतों के निस्तारण का मंच न मानकर जरूरतमंदों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने विभागों को अपने कर्मियों को लगाकर लाभार्थियों को चिन्हित करने और उनका आवेदन करवाने का निर्देश दिया। कहा कि संबंधित तहसील दिवस पर अगले समाधान दिवस में विभागों की प्रगति को देखा जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, उपजिलाधिकारी निचलौल नंद प्रकाश मौर्य, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया , तहसीलदार अमित सिंह, एआर कोऑपरेटिव श्री सुनील गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता अजय पटेल महराजगंज

22
985 views