logo

हमारा है यही संदेश – नशामुक्त हो मध्यप्रदेश" नशा मुक्त अभियान चलाया गया

"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत वाहनों पर लगाए गए जागरूकता पंपलेट, दिया गया नशा मुक्ति का संदेश।
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा पूरे राज्य में संचालित "नशे से दूरी है जरूरी" विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में पन्ना जिले में यह अभियान बृहद स्तर पर चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 19 जुलाई को जिले के विभिन्न यात्री वाहनों, बसो, ऑटो रिक्शा आदि पर जागरूकता पंपलेट लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें नशा छोड़ने और इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, व्यस्त बाजारों एवं यातायात चौराहों पर आमजन से सीधा संवाद किया तथा उन्हें नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक हानियों की जानकारी दी। साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि- "हमारा है यही संदेश – नशामुक्त हो मध्यप्रदेश" ।
#नशे_से_दूरी_है_जरूरी #SayNoToDrugs #NashamuktMP #MANAS #mppolice
Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range PRO Panna

13
29 views