logo

बेख़ौप अपराधियों ने डॉक्टर को मारी गोली

आमस से दीपक कुमार दीपू की रिपोर्ट :-
आज दिनांक 19.07.2025 को शेरघाटी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है।

सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 एवं शेरघाटी थानाध्यक्ष द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया गया तथा घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

मौके पर उपस्थित लोगों से प्राप्त इनपुट के आधार पर अपराधियों की भागने की दिशा का अनुमान लगाते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल उनका पीछा शुरू किया गया, और संबंधित क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। साथ ही तकनीकी एवं एफ०एस०एल० टीम को साक्ष्य संकलन हेतु घटनास्थल पर भेजा गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की गई। उन्होंने स्थानीय नागरिकों एवं प्रत्यक्षदर्शियों से भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की और इस मामले में संलिप्त अपराधकर्मियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम को आवश्यक निर्देश दिए।

मानवीय एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस संबंध में शेरघाटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

118
4529 views