
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
बैतूल
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 19 जुलाई को किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जागरूक करना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारियां प्रदान करना था। कार्यशाला में कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जोनल मैनेजर श्री त्रंबकेश्वर तिवारी ने बताया कि खरीफ मौसम में अधिसूचित फसलों का बीमा प्रारंभ हो चुका है। कृषकों द्वारा दिए गए प्रीमियम राशि सोयाबीन फसल के लिए 840 रुपए, मक्का फसल के लिए 722 रुपए, धान सिंचित फसल के लिए 814 रुपए, धान असिंचित फसल के लिए 651 रुपए, अरहर फसल के लिए 735 रुपए प्रति हेक्टेयर देय है। फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करने के लिए इच्छुक अऋणी कृषक अपनी निकटतम बैंक शाखा सरकारी समिति अधिकृत चैनल एवं जन सेवा केंद्र एवं कृषक स्वयं भी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.pma.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर योजना से जुड़ सकते हैं। कृषकों को फसल बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बही एवं बटाईदार किसान या किराए पर ली गई भूमि के लिए भूमि मालिक द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। जिले के किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जुड़कर योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुंभारे, विकासखंड कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्री माधवरा मनकर, भारती किसान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दीपक कपूर, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री महेश्वर सिंह चंदेल, प्रांतीय सदस्य किसान संघ पुरुषोत्तम सरले, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव, उपसंचालक कृषि श्री आनंद कुमार बडोनिया, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.आर डी बारपेटे एवं कृषि विभाग के समस्त अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस से जोनल मैनेजर श्री त्रंबकेश्वर तिवारी, जिला प्रबंधक श्री राकेश कुमार बेरवा एवं तहसील स्थलीय एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की टीम उपस्थित थी।