
15 लाख का गांजा म्योरपुर पुलिस ने किया बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार
म्योरपुर। थानाध्यक्ष म्योरपुर कमल नयन दुबे की एक माह मेँ लगातार तीसरी बड़ी कामयाबी मिली। गांजा तस्करो की कमर तोड़ने के क्रम कमल नयन दुबे के नेतृत्व में म्योरपुर पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बबनडीहा गांव के जंगल में संदिग्ध अवस्था में खड़ी अर्टिगा वाहन से 71 किलो 270 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर राजा सिंह उर्फ किशन सिंह पुत्र स्व० मनोज सिंह निवासी सहतवार जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में व्यक्ति शैलेश कुमार निवासी बड़माल निवासी उड़ीसा एवं समीर समीर शाह निवासी बड़माल ,उड़ीसा मौके से फरार हो गए। इसके अतिरिक्त नाजायज गांजा आपूर्ति से जुड़े दो व्यक्ति भक्त चरण राणा उर्फ राजू निवासी पंचपाड़ा, उड़ीसा तथा राजेश सोनकर निवासी कोखराज जिला कौशांबी की तलाश की जा रही है। बरामद गांजा की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।इस बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना म्योरपुर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि सम्भलपुर उड़ीसा से माल खरीदकर प्रयागराज डिलेवरी देने जा रहे थे। हम लोग अब तक 20 से 25 बार उड़ीसा से गांजा लेकर प्रयागराज के राजेश सोनकर को पहुंचा चुके हैं गांजा को बताए हुए स्थान पर पहुंचने के लिए मुझे तीस हजार रुपए प्रति चक्कर मिलते हैं। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी लिलासी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।