
उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न।
उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच कर त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश। चकरनगर इटावा तहसील चकरनगर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे उपजिलाधिकारी श्री ब्रम्हानंद कठेरिया की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ संपन्न। तहसील दिवस के आयोजन में ग्रामीणांचल से आए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के समुख्य शिकायत पत्र दाखिल किए ,जिसको उपजिलाधिकारी ने तत्काल विभागी अधिकारी को बुलाकर सौप दिया और समय सीमा में निस्तारण करने के लिए निर्देशित भी किया। जिसमे कुल शिकायत पत्र 37मिले इसमें 01को तत्काल निस्तारण किया गया इसमें राजस्व विभाग 27, वी डी ओ, महेवा 02 चकरनगर पुलिस01 आपूर्ति विभाग 01पी डब्लू डी विभाग 01वी डी ओ चकरनगर 05 शिकायत पत्र पोर्टर पर दर्ज हुए। इस मौके पर तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्रा, चकबंदी आधिकारी अखलेश कुमार,कानूंगो जितेन्द्र कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह, सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। *उपजिलाधिकारी ने बाढ़ को लेकर कर्मचारियों को दिए निर्देश*। बाढ़ को लेकर सभी रहे तैयार गांव में राहत कैम्प, नव , खाद्य सामग्री, खाना पैकेट, वेड, पशुओं का भूसा,टीकाकरण, एस डी आर एफ, और एन डी आर एफ सभी की तैयारी पूरी कर ली गई है। और उपजिलाधिकारी ने सभी लेखपालो को कहा बाढ़ से प्रभावित गांव का दौरा करके एक डेटा तैयार कर ले जिससे बाढ़ के समय कोई दिक्कत न हो बही पुलिस को भी सतर्क रहने को कहा।