एसएमई शाखा में किसान दिवस पर्व के रूप में मनाया गया
खरगोन ।19 जुलाई 2025 को बैंक ऑफ़ इंडिया डायवर्सन रोड स्थित खरगोन एसएमई शाखा में किसान दिवस एक पर्व के रूप में उत्साह से मनाया गया । खरगोन एसएमई शाखा, बिस्टान रोड शाखा जैतापुर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक और ग्राहक इस किसान गोष्ठी में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डी.डी.एम नाबार्ड विजेंद्र पाटिल, अग्रिणी जिला प्रबंधक सुमेर सिंह सोलंकी, बैंक ऑफ़ इंडिया कृषि विकास सेवा केंद्र के प्रमुख सुमित खोरे ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डी.डी.एम नाबार्ड विजेंद्र पाटिल ने सभी तीन शाखाओ के ग्राहको को विभिन्न कृषि उत्पादन के अंतर्गत दो करोड़ से अधिक मूल्य के ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किए। श्री पाटिल एवं सभी किसान ग्राहको ने इस किसान गोष्ठी की सहराना की।