logo

दीपमाला शर्मा बनी गोरख़पुर मातृशक्ति प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष

गोरखपुर ।  विश्व हिंदू महासंघ, गोरखपुर द्वारा श्री विश्वकर्मा पंचायत मंदिर जटाशंकर गोरखपुर में आयोजित प्रदेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान समारोह एवं परिचयात्मक बैठक में दीपमाला शर्मा को विशेषरूप से सम्मानित किया गया। हाल ही में मातृशक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्रा एवं प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ने गोरखपुर मातृशक्ति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के रूप में दीपमाला शर्मा के नाम की घोषणा की थी। समारोह कार्यक्रम में मातृशक्ति प्रकोष्ठ की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रोहिणी श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष लीला श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री सपना श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री मीरा दुबे, कार्यकारिणी सदस्य मोनिका श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय किशोर शाही, क्षेत्रीय महामंत्री श्याम बाबू शर्मा, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, प्रदेश मंत्री राजन जायसवाल, डॉ गिरीश चंद्र द्विवेदी, गोरखपुर मंडल प्रभारी बृजेश तिवारी सहित गोरखपुर के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दीपमाला शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष संतोष मिश्रा जी, प्रदेश महामंत्री रेखा श्रीवास्तव जी ने मुझ पर विश्वास करते हुए गोरखपुर जिले की मातृशक्ति प्रकोष्ठ का दायित्व दिया है, उसे पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से निभाऊंगी और गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्यचरण महाराज जी के हिंदुत्व राष्ट्रधर्म को जन जन तक पहुंचाने में संलग्न रहूंगी।

8
94 views