logo

समस्तीपुर में महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

पटना निगरानी विभाग के टीम ने एक 20 हजार रिश्वत की राशि लेते महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़ित छतौना गांव निवासी राजीव रंजन सिंह ने निगरानी से इनकी शिकायत की थी।
शिकायत के आलोक में निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित राजीव रंजन पर गांव की ही एक महिला ने अपने ऊपर अत्याचार से संबंधित आवेदन दिया था। बिना केस दर्ज किए थानाध्यक्ष ने नोटिस भेजकर राजीव को बुलाया और पूछताछ की।
इस दौरान चालक के माध्यम से 20 हजार लेकर आवेदन को सेट करने का आश्वासन दिया। शनिवार को उसी राशि को देने के लिए राजीव आया था। तय समय के अनुसार निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। टीम का नेतृत्व निगरानी डीएसपी राजेश कुमार कर रहे थे।

#biharnews24darbhanga

115
5138 views