logo

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध मदिरा के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु अंतरराज्यीय सीमा पर उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश संयुक्त आबकारी टीम की कार्रवाई

आप देख रहे हैं भारत नमस्ते खबर रुद्रपुर से।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आबकारी विभाग रूद्रपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध मदिरा के दुरुपयोग एवं रोकथाम हेतु प्रदत्त आबकारी आयुक्त उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में, जनपद उधम सिंह नगर के क्षेत्र रुद्रपुर एवं जनपदीय प्रवर्तन दल द्वारा चुनाव को प्रभावित करने वाली अवैध/नकली मदिरा की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के क्रम में एक डमी ग्राहक के माध्यम से की गई सुरागसी में यह तथ्य सामने आया कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध मदिरा का निर्माण किया जा रहा है, जिसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाकर कर इन लोगों द्वारा चुनाव को प्रभावित किए जाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं । दिनांक 18/07/2025 को देर रात्रि, को‌ उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के बिलासपुर क्षेत्र में स्थित ग्राम कोटा अलीगंज, बिलासपुर शुगर फैक्ट्री के सामने स्थित जसपाल सिंह के आवास को चिन्हित कर टीम ने उत्तर प्रदेश के संबंधित आबकारी निरीक्षक एवं स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त के  घर पर छापेमारी की।संयुक्त छापेमारी के दौरान घर से 16 अद्दे मैकडॉवेल व्हिस्की 10 खाली मैकडॉवेल 90 पव्वे मैकडॉवेल  5095 नीले इंपीरियल ब्लू के ढक्कन 540 मैकडॉवेल के ढक्कन 210 रॉयल स्टैग के ढक्कन 500 ml कैरोमल  50 liter एल्कोहोल  निम्न वस्तुएं बरामद कर मौके से आकाश दीप उर्फ अर्जुन  पिता:  सरवन सिंह  करतारपुर रोड, चांदपुर, सुखधाम एनक्लेव, थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर  को गिरफ्तार कर धारा - 60 आबकारी अधिनियम,54/63 कॉपी राइट एक्ट,वी एन एस 274,319(2) ,318(4) 338,336(3,340(2)  मामला आबकारी विभाग बिलासपुर में दाखिल किया गया है और इस संबंध में एक एफ आई आर थाना बिलासपुर में भी पंजीकृत की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान  उत्तराखण्ड आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक: महेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी  उप आबकारी निरीक्षक: महेश पंत, विजेन्द्र जीना, देवेंद्र कुमार  प्रधान आबकारी सिपाही: दीपक दुबे, विकास रावत आबकारी सिपाही: वीरेंद्र, राजेन्द्र, बलजीत, मंजू सम्मिलित रहे।


73
1467 views