जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार भा० पु० से० पूर्णिया एवं सुश्री स्वीटी सहरावत भा०पु०से० पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वाराकेंद्रीय कारागार पूर्णिया में आज सुबह छापेमारी की गई।
श्री अंशुल कुमार भा०प्र०से० जिला पदाधिकारी पूर्णिया एवं सुश्री स्वीटी सहरावत भा०पु०से० पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा संयुक्त रूप से केंद्रीय कारागार पूर्णिया में आज सुबह छापेमारी की गई।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने करीब 4 घंटे तक जेल के सभी वार्डो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई है ।
इस दौरान कैदियों से भी वार्ता करने पर कैदियों के द्वारा जेल की व्यवस्था को अच्छा बताया गया।
छापेमारी के पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा मीडिया प्रतिनिधिगण से रू०ब०रू० होते हुए बताया गया कि जेल में 300 बेड का नया वार्ड बन रहा है। जल्द ही उसमें कैदियों को शिफ्ट कर दिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि जेल में कैदियों के रोजगार के लिए मशरूम उत्पादन, मत्स्य पालन, बकरी पालन समेत कई चीजों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।