logo

हरिद्वार से जोधपुर पैदल जा रहे कांवड़ियों का गोठड़ा भुकरान में भव्य

हरिद्वार से जोधपुर पैदल जा रहे कांवड़ियों का गोठड़ा भुकरान में भव्य स्वागत -

सीकर हरिद्वार से जोधपुर कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों का गोठड़ा भुकरान में हनुमान मंदिर में बनवारी शर्मा बाबुलालजी जितेन्द्र जांगीड़ श्री चन्द्र गिरधारी जी हलवाई द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जीतू खटीक हितेश खिंची दिनेश तंवर सुभाष खिंची ने बताया की वो 27 जुन को हरिद्वार से 21 लीटर कांवड़ लेकर रवाना हुए और जोधपुर जाकर कांवड़ चढ़ायेंगे । रास्ते में कोई परेशानी नहीं हुई हर जगह उनका स्वागत किया गया है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई यह मेरी पहली इतनी लंबी कांवड़ थी पहले मुझे ऐसा लगा कि कैसे पहुंचेंगे लेकिन पुरे रास्ते में लोगों का प्रेम व भाईचारा देखकर मेरी सारी थकान दूर हो जाती है मैं एक दिन में 35 किलोमीटर की यात्रा करता हूं। और जोधपुर जाकर शिव मंदिर में कांवड़ चढ़ायेंगे।

11
225 views