logo

बिना काम कराये लाखों का कराया भुगतान बसडिला के ग्रामीणों ने लगाया आरोप*

संवाददाता अजय पटेल
महाराजगंज जिले के सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बसडिला में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पूरे 5 साल में कई ऐसे काम है जो ग्राम प्रधान ने कराया नहीं और सरकारी धन का लाखों रुपए दुरुपयोग, भ्रष्टाचार किया गया यह मामला ज्ञान प्रकाश के खेत से लेकर आगे तक मेड बंदी का समतली कार्य दिखाकर जो लाखों रुपए निकाल लिया गया जो धरातल पर ग्राम सभा में वह काम हुआ ही नहीं ऐसे में सवाल तो इस बात का है जो काम धरातल पर हुआ ही नहीं है तो कागजों में कैसे दिखाकर उस काम का पैसे को निकाल कर बंदर बाट कर लिया जाता है ऐसे में कहीं ना कहीं अधिकारी भी इस कार्य के भ्रष्टाचार के जिम्मेदार है यह जांच का विषय है जांच कर के भ्रष्टाचार्यों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए सरकारी धन का दुरुपयोग कब तक होता रहेगा बहुत बड़ा सवाल है इस तरह से भ्रष्टाचार होता रहेगा और जिम्मेदार लोग आंखें बंद करके भ्रष्टाचार का बढ़ावा देते रहेंगे दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे अवधेश सुरेंद्र रामप्रवेश राधेश्याम अनिरुद्ध छोटेला शत्रेन्द्र पराग दुर्बिजय इस भ्रष्टाचार से ग्राम वासियों में भारी आक्रोश है किसी भी समस्या के लिए संपर्क करें
मो:7068020066

123
3017 views