logo

अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्राप्त किया सदस्यता प्रमाण पत्र"


बरेली, धौंरा टांडा, भोजीपुरा:
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। बैठक में प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने उनमें जोश भरने का काम किया और उन्हें जनसेवा के लिए और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी।

इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने हाल ही में आई जातिगत जनगणना के फैसले पर प्रधानमंत्री का आभार जताया और बहन जी (अनुप्रिया पटेल) का धन्यवाद किया।

बरेली जिले से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए। भोजीपुरा विधानसभा से जिला महासचिव एवं जिला पंचायत सदस्य वार्ड 22 के प्रत्याशी मनोज गंगवार तथा अध्यक्ष रामकृष्ण गंगवार के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की और उनके हाथों अपना दल (एस) की सक्रिय सदस्यता प्राप्त की।

सदस्यता प्रमाण पत्र पाने वालों में मुख्य रूप से:

पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी शकील अहमद (धौंरा टांडा),

प्रधान प्रत्याशी नदीम रब्बानी (ईशापुर),

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी नरपत कश्यप (सब्जीपुर खाता से),

जिला पंचायत वार्ड 17 से चुनाव की तैयारी कर रहे सतीश गंगवार
आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस प्रकार, बैठक में जोश और उत्साह के साथ संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए गए।

19
662 views