logo

9 अगस्त को इंटर कॉलेज जगन्नाथपुर में आदिवासी हो समाज महासभा मनाएगी विश्व आदिवासी दिवस

जगन्नाथपुर l आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक शनिवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में संपन्न हुई l इसकी अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष भूषण लागुरी ने किया l बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की आगामी 9 अगस्त को जगन्नाथपुर इंटर कॉलेज में मनाया जायेगा l अनुमंडल अध्यक्ष भूषण लागुरी कहा की आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को और सशक्त बनाने के लिए 9 अगस्त को 42 साल पहले संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) ने विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था. इस दिन दुनिया भर के करीब 90 से अधिक देशों में निवास करने वाले जनजाति आदिवासियों को समर्पित है, जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासियों के अधिकारों और अस्तित्व के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है. आदिवासी (Tribal) लोगों की संस्कृति, संभ्यता, उनकी उपलब्धियों और समाज और पर्यावरण में उनके योगदान की सराहना करने का दिन है. आदिवासी लोगों की पर्यावरण के संरक्षण में विशेष भूमिका देखी गई है. जितनी पर्यावरण को इन लोगों की जरूरत है उनती ही इन लोगों को पर्यावरण की जरूरत है, इसीलिए इनके अधिकारों को बनाए रखने के लिए भी विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. बैठक में आदिवासी हो समाज महासभा सोमा कोड़ा, युवा महासभा अनुमंडल उपाध्यक्ष पुत्कर लागुरी, बीरेंद्र बालमुचू, श्यामल गागराई, सुमित्रा सिंकु उपस्थित थे l

17
1133 views