logo

जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र का विकास की सच्चाई का 1 नमूना

यह सरथुआ से शकूराबाद को जोड़ने वाला लिंक रोड पर दरधा नदी पर बना हुआ पुल है , यह पुल माँदिल पंचायत अधिकांश गांव का मुख्य मार्ग भी है।इसके ऊपर से पानी गुजरते रह जाने के कारण इस पुल पर दरारें आ गई है , तथा इसके दोनों तरफ पिच उखड़ गई है।यह पुल टूटने के कगार पर है फिर लोग आने जाने मजबूर है , यहां से कई स्कूल बस , टेंपो सवारी लेकर आ जा रहे है , लेकिन इस पर ना वोट मांगने वाले ध्यान है और न वोट देने वाली पब्लिक का । ना विधायक ना सांसद किसी का ध्यान नहीं है ।

2
236 views