प्रयागराज में तेज रफ्तार कार ने फ्लाईओवर के नीचे सो रही तीन महिलाओं को कुचला, एक की मौत( Ankit Dubey-Journalist)
यूपी के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक बेकाबू कार ने फ्लाईओवर के नीचे सो रही तीन महिलाओं को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो घायल हैं। उनका एसआरएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कार सवार युवक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। उधर, गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए कार को पलट दिया और आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आक्रोशित लोगों को शांत कराया और कार को कब्जे में लिया।मामलासिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौराहे का है। यहां हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे खानाबदोश लोगों का एक समूह रहता है जिसमें महिला-पुरुष दोनों शामिल हैं। रोज की तरह शुक्रवार रात सभी सोने की तैयारी में थे, तभी एक बेकाबू वैगन आर कार आई और फ्लाईओवर के नीचे बैठे लोगों को कुचलते हुए निकल गई। आसपास के लोगों ने बताया कि इस दौरान एक महिला कार में फंसकर घिसटती चली गई जिस पर गाड़ी में सवार चार युवक कार छोड़कर भाग निकले। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। नाराज लोगों ने अपना गुस्सा कार पर उतारा और तोड़फोड़ करने लगे। भीड़ कार में आग लगाने जा रही थी तभी कैंट और सिविल लाइंस थाने की पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाकर शांत कराया।पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां 55 वर्षीय चमेली देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, 65 वर्षीय श्रीदेवी और 50 वर्षीय राधा का इलाज चल रहा है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। इस मामले में एसीपी सिविल लाइंस ने बताया कि कार चालक की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी युवक की तलाश में दोनों टीमें जुट गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।Ankit Dubey Journalist