उरई रेलवे स्टेशन में पहली बार हुआ काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव
#OraiNews #IndianRailway #UPNews
उरई रेलवे स्टेशन में पहली बार हुआ काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव
उरई स्टेशन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में शामिल हुए स्थानीय सांसद, सदर विधायक व रेल अधिकारी
ट्रेन के स्टॉपेज पर केंद्र सरकार का किया धन्यवाद,
ट्रेन के ठहराव से उज्जैन व वाराणसी जाने वाले यात्रियो को होगी सहूलियत
सांसद व विधायक ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
काफी समय से ट्रेन के ठहराव की स्थानीय लोग उठा रहे थे मांग
जालौन के उरई रेलवे स्टेशन पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
District Magistrate/District Election Officer, JalaunGovernment of UP Narendra Modi Gauri Shankar Verma #orai #jalaun #train #mahakaushalexp