logo

हमीरपुर: मौदहा बाँध से 84 हजार क्यूसिक पानी छोड़ने पर एक दर्जन से अधिक गांवो के संपर्क मार्ग बंद...

हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गाँवों का बाड़ के कारण संपर्क मार्ग बंद हो गया है।मौदहा बाँध से 84 हजार क्यूसिक पानी छोड़ने के कारण छोटी -छोटी नदियाँ उफान पर हैं ।जिससे बाड़ से चमरखन्ना गांव का संपर्क मार्ग बह गया।जिससे एक दर्जन से अधिक गाँवों का संपर्क मार्ग बंद हो गया है।वहीं चंद्रावल नदी का जलस्थर बढ़ने से मदारपुर गांव का रपटा डूबने से गांव वालों को मौदहा तहसील से संपर्क मार्ग टूट गया है।जिससे लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं ।सुनहर नाले के रपटे से करीब 8 से 10 फ़ीट पानी ऊंचाई पर बहने से हिमौली, लदार,पारा गांव का संपर्क मार्ग बंद हो गया है।संपर्क मार्ग बंद होने से मरीजों व स्कूली छात्राओं -छात्रों को मौदहा आने के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ।वहीं मदारपुर गांव के पूर्व प्रधान मुनीर खान उर्फ़ गुड्डू ने शोसल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर प्रशासन और शासन से मदद मांगने के लिए गुहार लगाई है।मदारपुर के गांव के लोगो ने बाड़ के खतरे को देखते हुए बारिस से पहले पीडब्ल्यूडी के विभाग को अवगत कराया था ।लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग अवगत कराने के बाद भी नहीं जागा है।

45
764 views
  
1 shares