logo

साइबर गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

संतोष कुमार मिश्रा /रायबरेली।


जिले में एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर के आईजी की फर्जी प्रोफाइल बनाकर भी साइबर ठगी को अंजाम दिया था।

इस कार्यवाही को साइबर क्राइम सेल और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी — ललित, साहिल खान, जल सिंह और साहिल — सभी राजस्थान के अलवर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका उपयोग फर्जी प्रोफाइल बनाने और ठगी के लिए किया गया था।

*ऐसे करते थे फ्रॉड*

गिरोह का तरीका बेहद शातिर था। ये पहले किसी प्रभावशाली अधिकारी की फोटो और प्रोफाइल जानकारी जुटाते थे, फिर उसी नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों को फ्रॉड मैसेज भेजते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति झांसे में आकर पैसे भेजता, वे तुरंत एटीएम के जरिए कैश निकाल लेते थे।

*पहले IG जम्मू-कश्मीर को बनाया था निशाना*

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि इससे पहले वे जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर भी कई लोगों से ठगी कर चुके हैं। वे हाई प्रोफाइल अफसरों को निशाना बनाते थे ताकि लोग आसानी से भरोसा कर लें।

*टीम को मिला सम्मान*

इस सफल कार्रवाई पर एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने टीम की सराहना करते हुए 10 सदस्यीय टीम को ₹10,000 का नकद इनाम देकर सम्मानित किया।

*पुलिस की अपील*

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, सोशल मीडिया मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें। ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

63
2412 views