logo

मानवाधिकार मीडिया रिपोर्टर की आवाज़ गाजीपुर लोक निर्माण विभाग तक पहुंची...

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल विकासखंड क्षेत्र के सुखडेहरी और अमरूपुर गाँवों के बीच संपर्क मार्ग पर ह्यूम पाइप से बनी एक पुलिया का कॉलर लंबे समय से क्षतिग्रस्त हो गया था।
ह्युम पाइप क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी यातायात सुचारू रूप से चलता रहा, लेकिन हमेशा यह खतरा बना रहता था कि अगर कोई अनजान वाहन चालक या बाइक सवार इस टूटी हुई पुलिया पर ध्यान न दे, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
मानवाधिकार मीडिया रिपोर्टर अभिषेक राय ने 9 जून को ह्युम पाइप के कालर की मरम्मत के लिए लोकनिर्माण विभाग गाजीपुर समेत जनपद के आला अधिकारियों को अधिकारिक टि्वटर के माध्यम से प्रमुखता से आवाज़ उठाई और जिले के आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
लोक निर्माण विभाग गाजीपुर ने मामले को संज्ञान में लिया और ह्यूम पाइप की मरम्मत के निर्देश जारी किए।
17 जुलाई को, लोक निर्माण विभाग गाजीपुर ने एक विभागीय रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया कि सुखडेहरी से अमरूपुर संपर्क मार्ग पर लगे ह्यूम पाइप के कॉलर की मरम्मत कर उसे ठीक कर दिया गया है। क्षेत्र के लोगों ने मरम्मत कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग गाजीपुर को धन्यवाद दिया है।

29
638 views