
शिकायतों के बाद भी प्रशासन मौन, चार साल से न्याय की प्रतीक्षा
*राजेश सोनी रीवा शहर*
*रीवा*।
शहर में भूमि की बिक्री करते समय तरह-तरह के आश्वासन दिए जाते हैं। बाद में उसके विपरीत काम होता है। ऐसे ही घटनाक्रम से जुड़ा एक मामला गोड़हर के पास गांव रमकुई का सामने आया है। रास्ता बंद होने की वजह से घर तक पहुंचने में असुविधा का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची प्रीति सोनी और उनके पति राजेश सोनी ने बताया कि वर्ष 2021 में रमकुई में प्लाट खरीदा था,
*जहां तक पहुंचने के लिए 18 फीट सड़क दी गई थी। उसी से आना-जाना होता था, अब सुनील द्विवेदी द्वारा बाउंड्रीवाल बनवा लिया गया है। इसके चलते रास्ते में हल्की फुलकी बारिस होने पर भी पानी भर जाता है। इस कारण घर तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। कई दिनों से घर नहीं पहुंच पा रहे हैं, पीड़ित परिवार पड़ोसियों के यहां रहने को मजबूर है। शिकायत में कहा गया है कि अनिल द्विवेदी, अनूप कुमार से प्लाट खरीदा था। मकान बनवाया तब तक किसी तरह से आपत्ति नहीं आई, अब जब घर बनवा कर रहने लगे तो रास्ता ही बंद कर दिया गया है। घर तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है। रास्ता अवरुद्ध करने वालों से बात चीत करने पर वह उसकी भी कीमत मांग रहे हैं।
*एक साल से सीएम हेल्पलाइन में प्रकरण लंबित*
शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते साल 24 जुलाई को सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी, जहां से किसी तरह का कोई प्रयास नहीं हुआ। बीच-बीच में फोन लगाकर शिकायत दर्ज कराई जाती रही, अब कहा जा रहा है कि एल-4 में शिकायत है लेकिन किसी अधिकारी-कर्मचारी ने कभी पक्ष जानने का भी प्रयास ही नहीं किया गया। कई बार आवेदन उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, कलेक्टर प्रतिभा पाल, तहसीलदार शिव पूरज शुक्ल, एसडीएम वैशाली जैन सभी को दिया जा चुका है।
*प्रशासन इस मामले में 2021 से 2025 तक कोई कार्यवाही नहीं किया जिससे पीड़ित हतास और परेशान है। शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार अपील करता है कि पीड़ित को यथा उचित कर्रवाई कर सहायता प्रदान करें।